Electrolysis, Faraday’s Laws, full explanation with the help of image: 1. In Best way

Electrolysis:-

आइये पहले कुछ बात को समझते है| किसी पदार्थ के माध्यम से बिजली का प्रवाह एक रासायनिक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकता है, और साथ ही एक रासायनिक प्रतिक्रिया कुछ बहरी सर्किट के माध्यम से बिजली का कारन बन सकती है | इस अध्याय में हम Electrolysis के घटनाओ से निपटेंगे|

Faraday’s Laws(फैराडे का नियम):-

इस नियम के अनुसार किसी सेल के इलेक्ट्रोड पर मुक्त पदार्थ की मात्र और उसमे प्रवाहित विधुत के बिच फैराडे द्वारा निम्नलिखित नियम दिया गया है :-

First law:-

इस नियम के अनुसार किसी सेल के इलेक्ट्रोड पर मुक्त पदार्थ की मात्रा उसमे प्रवाहित हो रही विधुत धरा के समानुपाती होती है|

Electrolysis
Faraday’s law

जहाँ W ग्राम में इलेक्ट्रोड पर मुक्त पदार्थ की मात्रा है, t सेकंड में बिजली की प्रवाह, z एक नियतांक है, I एम्पेयर में विधुत धारा, Q आवेश है|

Second law :-

इस नियम के अनुसार जब श्रेणी में जुड़े विभिन्न सेल में सामान विधुत की मात्रा प्रवाहित की जाये तो विभिन्न इलेक्ट्रोड पर मुक्त पदार्थ का भार तुल्यंकी भार के समानुपाती होता है|

Electrolysis

1 thought on “Electrolysis, Faraday’s Laws, full explanation with the help of image: 1. In Best way”

Leave a Comment